महंगाई के विरोध में राम सिंह नेताजी का विशाल रोष प्रदर्शन

 विजय कुमार दिवाकर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस बढ़ते दामों के खिलाफ बदरपुर विधानसभा से आप नेता व पूर्व विधायक रामसिंह नेताजी के नेतृत्व में इस्माल पुर रोड ज्ञान मंदिर चौक से मोलड़बंद विस्तार गेट नंबर तीन तक रविवार सुबह दस बजे विशाल पैदल रोष मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कार्यकर्त्‍ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्ञान मंदिर चौक से मोलड़बंद विस्तार गेट नंबर तीन तक में स्थानीय जनता के साथ मिलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में थाली बजाकर अपना रोष प्रकट किया । रसोई गैस सिलिंडर के साथ कार्यकर्त्‍ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग की। आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक रामसिंह नेताजी के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ता व स्थानीय लोग ज्ञान मंदिर चौक में एकत्र हुए। जहां पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया गया। आप नेता राम सिंह नेताजी ने कहा कि राजस्थान व मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर को पार पहुंच गए हैं। रसोई गैस सिलिंडर 819 रुपए का हो गया है। जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर इस ओर ध्‍यान ना दिलाने का आरोप लगाया। कहा कि विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री किसी को भी जनता की फिक्र नहीं है। आज कोई भी जनता की आवाज विधानसभा, राज्यसभा, लोकसभा में नहीं उठा रहा है। देश का विकास दर लगातार नीचे जा रहा है व महंगाई बढ़ती जा रही है। पहले नोटबंदी व अब इस महंगाई ने मध्यम वर्ग व गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है। सरकार वस्तुओं से टैक्स की दर को कम कर जल्द से जल्द लोगों को राहत दे। इस अवसर पर राम सिंह नेता जी ने बाबा रामदेव को भी आड़े हाथों लिया और कहा की बाबा राम देव बोला करता था की बीजेपी की सरकार आएगी तो तीस रुपए लीटर पेट्रोल डीजल मिलेगा आज जब हर रोज पेट्रोल डीजल पर रेट बड़ रहे हैं कीमत सो रुपए तक पहुँच गई है तो बाबा रामदेव की बोलती बंद हो गई है साथ ही बाबा राम देव पर झूट बोलकर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनाव के समय नेता झूठे प्रलोभन देकर, महंगाई कम करने का वादा कर जनता से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन उसके बाद जनता की आवाज सुनने कोई नहीं आता। प्रदर्शनकारियों में पूर्व निगम पार्षद हेमचंद गोयल, निगम पार्षद तरवन कुमार, भाई सरजीत चौकन, भाई श्री चंद वोहरा, भाई मोहित चौकन कृष्ण गोयल, शिवेंद्र नागर, राजेश कुमार पप्पी चपराना, अनिल शर्मा, सोनिया ठाकुर, दिनेश पटेल, मुस्तकीम, विक्की खारी, आकाश शर्मा, राजीव बिंदल आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।